महबूबा मुफ्ती की बेटी ने बताया, 'चपाती के भीतर छिपाकर भेजती थी मां को चिट्ठी'

महबूबा मुफ्ती के एकाउंट पर पोस्ट करते हुए इल्तिज़ा ने पुष्टि की है कि उनकी मां के खिलाफ पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है.


नई दिल्ली: 


जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिज़ा मुफ्ती ने अपनी मां द्वारा हिरासत में बिताए गए छह महीनों के बारे में एक लम्बे नोट में लिखा है, "कश्मीर के लोगों के मौलिक अधिकार छीन लिए गए हैं, और वे असहनीय आर्थिक और मानसिक पीड़ा झेल रहे हैं..."


महबूबा मुफ्ती के एकाउंट पर पोस्ट करते हुए इल्तिज़ा ने पुष्टि की है कि उनकी मां के खिलाफ पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा उन्होंने लिखा, "व्यक्तिगत स्तर पर मेरे पास पिछले छह महीनों के बारे में बताने के लिए शब्द नहीं हैं, जब अनुच्छेद 370 को हटाया गया है, और मेरी मां को हिरासत में डाल दिया गया..."


गुरुवार को महबूबा मुफ्ती और पूर्व राज्य (जम्मू एवं कश्मीर अब केंद्रशासित प्रदेश है) के अन्य पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के खिलाफ पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत मामला दर्ज किया गया - जो एक सख्त कानून है, और इसके तहत किसी को भी तीन महीने तक बिना किसी सुनवाई के हिरासत में रखे जाने की अनुमति है, तथा इसकी अवधि को कितनी भी बार बढ़ाया जा सकता है. यह आदेश उनकी छह महीने की हिरासत अवधि (बिना आरोप) खत्म होने के अंतिम दिन आया है.